The Yash Pathak

The Yash Pathak Poems

'ख़्वाबों के दरिया में तैरता हूँ मैं,
हक़ीक़त के किनारों से डरता हूँ मैं।

रात की चाँदनी में राहें आसान लगती हैं,
...

कितनी कोशिश की के चेहरा ना उदास आए मुझे,
फिर भी आईना हमेशा बेनक़ाब आए मुझे।

लोग कहते हैं यहाँ हर दर्द का होता इलाज,
...

The Yash Pathak Biography

I am The Yash Pathak, A wordsmith, a poet, and an author, you see. With pen in hand and ink on page, I love to write and to engage.The power of words is what I hold, My stories and poems, they never grow old. From the depths of my heart, I pour, Emotions and thoughts, forevermore.With each word, a new world I create, A canvas of feelings, I never hesitate. Writing is my passion, my joy, my delight, And with every stroke, my soul takes flight.)

The Best Poem Of The Yash Pathak

भटकता मुसाफ़िर

'ख़्वाबों के दरिया में तैरता हूँ मैं,
हक़ीक़त के किनारों से डरता हूँ मैं।

रात की चाँदनी में राहें आसान लगती हैं,
सुबह की धूप से मगर उलझता हूँ मैं।

हर ख़्वाहिश समंदर की लहरों सी उठती है,
मगर किनारों की हद से टकराता हूँ मैं।

लोग कहते हैं साहिल पे सुकून मिलता है,
पर साहिल की ख़ामोशी से घबराता हूँ मैं।

मंज़िल की तलाश में रुकता भी नहीं हूँ,
बस अपनी तलाश में ही भटकता हूँ मैं।'

The Yash Pathak Comments

Close
Error Success