I am originally a writer but by profession a homeopath.
At present, I live in Kichha, a well-known city of Uttarakhand state.
गुरुवर तुम्ही बता दो किसकी शरण में जायें।
चरणों में जिसके गिरकर अपनी व्यथा सुनाएं।
अज्ञान के तिमिर ने चारों तरफ से घेरा।
...
The God is almighty!
Can God instruct the sun,
to rise from the west,
and to sink in the east?
...
एक यार का ब्याह था किया हमें आमन्त्र।
चलो कुमार जरूर तुम, तुमहि पढोगे मन्त्र।
तुमहि पढोगे मन्त्र, बात ये हमें सुहाती।
हमहे घर के चार भये अब पांच बराती।
...
अरे मोबाइल तूने कितना, दूर-जनों को पास कर दिया।
जाने-अनजाने रिश्तों को, तूने कितना खास कर दिया।
फुदक-फुदक कर घर-आँगन में जो गौरया चहका करती,
तेरे परम-मित्र टॉवर ने उसका सत्यानास कर दिया।
...
मुझको तुम जो मिले, मिल गयी हर ख़ुशी,
और क्या चाहिए, तुमको पाने के बाद।
कह रहा है ये दिल, हम तुम्हारी कसम,
अब न होंगे जुदा, दूर जाने के बाद।
...