Electrical Engineer by profession. Has a keen interest in music and poetry.
Music website at www.rksinha59.in
एक ओर तो नारी शक्ति को,
दुर्गा, काली, सरस्वती, लक्ष्मी जैसे अनेक रूपों में हम पूजते,
देवी को प्रसन्न करने हेतु व्रत रखते, पूजा- अर्चना करते,
और वहीं दूसरी ओर देवी के जीवंत रूप,
...
Do you ever have time?
To watch and appreciate
the crimson sunset and sunrise? ,
the sea waves lashing the shore and receding? ,
...
किसी की five star रातों में शैम्पेन बरसता है,
तो कोई दो घूंट सादे पानी को तरसता है |
कोई रंगीन रातों में item songs पर थिरकती बार-बालाओं पर पैसे लुटाता है,
तो कोई भूख से बिलखते बच्चों को झूठी तसल्ली देकर सुलाता है |
...
(ये कविता उस समय लिखी गयी थी जब मोबाइल फोन को भारत में launch हुए लगभग एक साल बीता था | याद कीजिए उन पुराने दिनों को और इस कविता का स्वाद लीजिए |)
जब मैने बैंक का नया account खुलवाया
तो form में address के साथ mobile नंबर का जिक्र आया,
मैने Column को blank छोड़ा
...