मैं कविताएं लिखता हूँ
खुद को शांति देने के लिए|
मेरी कविताएं को लेकर
कौन क्या बोल रहा है
इसे मेरा क्या?
मैं कमेंट बॉक्स कभी नहीं पढ़ता हूँ-
शांति टूट जायेगी इस डर से नहीं,
बल्कि दूसरों को शांति नहीं मिली,
यह सोचकर अफ़सोस होगा|
अपनी शांति अपने पास
और मेरी कविताएं, मेरी शांति|
This poem has not been translated into any other language yet.
I would like to translate this poem