Mahatma Gandhi/महात्मा गाँधी Poem by Rahul Awasthi

Mahatma Gandhi/महात्मा गाँधी

मुफ़लिसों के आँशु
मजहबो में दरार
ना देख पाया था
वो एक मसीहा था
जो भूखे किसान
ना देख पाया था

जो आज मुनव्वर है हर और
कल तक बस
एक शजर का साया था

खून दिया था मिट्टी को
फिर ये आसमां बनाया था

बस अपने ख़ुलूस
अपनी खुद्दारी के दम पर
जिसने आसमां झुकाया था
वो एक कोरा सच था
और उसने हर रास्ता
सच से बनाया था।

Sunday, October 2, 2016
Topic(s) of this poem: birthday
POET'S NOTES ABOUT THE POEM
Muflis -gareeb
Munawwar -bright
Sajar-tree
Khulus- simplicity
Happy Gandhi jayanti😅😊
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success