एक कोमल मुस्कान से वह हमेशा सभी का अभिवादन करती है
उसके दांत चमकते मोती जैसे सफेद;
आवाज मधुर और बोली सुरीली।
...
Read full text
Smiling Girl/ मुस्कुराती लड़की का अपने नहुत सटीक अनुवाद किया है, कवी की भावनाओं को व्यक्त करना एक कठिन कार्य है.
खास तौर पर जब वो किस अन्य भाषा में लिखी हो। आपने अपने अनुवाद में उस लड़की की खोखली मुस्कान को उजागर किया है जिसने सिर्फ एक कला सीखी है शायद कोई मज़बूरी होगी उसकी ये सरे सवाल अछूते रख दिए कवी ने। बहुत बढ़िया