जिंदगी क्या है Poem by KAVITA SINGH

जिंदगी क्या है

जिंदगी क्या है! ! ! !
एक खाली पन्नो की किताब ही तो है
जिसपर हम अपने अच्छे बुरे सारे पलों को लिख देते हैं
और उनसे ही बनती हैं यादें
वो यादें जिसे याद कर के कभी हम
मुस्कुराते है और कभी आँखों में
आँसू आ जाते हैं
चाहे कैसा भी मोड़ आए,
पर ये जिंदगी रुकती नहीं है कभी
आगे बढ़ने का रास्ता निकाल ही लेती है
क्योंकि इसे भी मालूम है
कि ये वक्त गुजर जाएगा ।

Kavita Singh

जिंदगी क्या है
POET'S NOTES ABOUT THE POEM
About life
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success