जन्म लेते ही, बेवकूफियों का बोझ उठा लेता है।
उन्हीं की बदौलत इंसान गलतियां बुला लेता है।
अक्ल के साथ खुदा ने, इसे बेवकूफियां भी बख्शीं
...
Read full text
Sahi kaha aapney.... अक्ल के साथ खुदा ने बेवकूफियां भी बख्शीं तभी तो खुद को अपने जाल में उलझा लेता है. Beautiful poem with fantastic flow of words. Loved reading it. Thanks for sharing with us.
Wonderful poem. Kya baat hai, कितनी जरूरी हैं, इंसान की बेवकूफियां यारों अपनी बेवकूफी पर ही तो, थोड़ा हँस लेता है.