दशहरा (Dusherra)
आओ मिलकर दशहरा मनाए,
अपने अंदर के रावण(अहंकार)को जलाये।।
...
Read full text
Wah wah kya pyara sandesh diya hai aapne....Chalo phir se rishwat ke kumbhkaran ko sulayen, Meghnath ko marusthal me barsaye....My wishes to you and your family members.
सुप्रभात असीम साहब जी, मैं माफी चाहता हूँ कि कुछ व्यस्तता के चलते मैं PH page नहीं देख पाया नहीं आपके द्वारा की गई टिप्पणी को पढ़ पाया जिसका मुझे हार्दिक खेद है पहले तो बहुत - बहुत आभार जो आपने मेरी छोटी सी कल्पना को पढ़ा और इसे सराहा आपने भी बहुत खूब कहा कि आओ रिश्वत के कुंभकर्ण को सुलाये और मेघनाथ से मरूस्थल मे बरसात करवाये।।
अद्वितीय कविता. रामायण के पात्रों के माध्यम से आत्मोत्थान का संकल्प अपने तथा समाज में वांछित परिवर्तन की दिशा में निर्णायक साबित हो सकता है. दसहरा पर्व के पावन अवसर पर एक सुन्दर प्रस्तुति. आपका अतिशय धन्यवाद, मित्र शरद जी.
गुरुजी सादर प्रणाम, मैं माफी चाहता हूँ कि कुछ व्यस्तता के चलते मैं PH page नहीं देख पाया और ना ही आपके द्वारा की गई टिप्पणी को पढ़ पाया जिसका मुझे हार्दिक खेद है पहले तो बहुत - बहुत आभार जो आपने मेरी छोटी सी कल्पना को पढ़ा और इसे सराहा
सुप्रभात वर्षा जी, मैं माफी चाहता हूँ कि कुछ व्यस्तता के चलते मैं PH page नहीं देख पाया और ना ही आपके द्वारा की गई टिप्पणी को पढ़ पाया जिसका मुझे हार्दिक खेद है पहले तो बहुत - बहुत आभार जो आपने मेरी छोटी सी कल्पना को पढ़ा और इसे सराहा
Nice poem on Dusherra Pray to kill the asura Our ego. Thanks Sharad