नारी शक्ति Poem by Ashish Singh

नारी शक्ति

कब तक चुप रहे आखिर उसको भी कहना है
बहोत हो गया अब और ना उसको सहना है
माना की शर्म हर नारी का गहना है
चुप रह जाती है हर सितम सह जाती है
अपने खुश रहे इसलिये...खुद को ही खो जाती है

अब और नहीं ये गहना उसको पहनना है
बहोत हो गया अब और ना उसको सहना है

भाई के लिए कभी अपने सपनों को मारा
मां, बाप की पगड़ी रहे सलामत
इसलिये खुद के अरमानो को जला डाला
छोड़ बाबुल की गली अंजान के साथ चली जाती है
लगा लेती है ताला मुख पे जाने चाभी कहां फेंक जाती है

क्यों छोड़ प्यार की चूड़ियां...बेड़ियां पहनना है
बहोत हो गया अब और ना उसको सहना है

आख़िर कब तक नारी को बता महान
इंसान फ़ायदा उसका उठाएगा
ममता भरी नदी में और कितना जहर मिलाएगा
जिस दिन टूटा बांध नारी के सब्र का
उस दिन तो बस महाप्रलय आएगा

©Mysteriouswriter

COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success