बहना
मां की जगह ऐसै तो कोई नही ले सकता
लेकिन एक इंसान है जो काफी हद तक
मां की जगह पुरी कर जाती है
वो होती है बहन
हाँ प्यारी बहन
अगर आपकी बहन आपकी दोस्त है ना
तो सच मे आपको किसी की जरूरत नही फिर
घर मे सबसे ज्यादा वो साथ निभाती है
जरूरत के हिसाब से समझती भी है
और समझाती भी है
हाँ लड़ती बेहिसाब है ये बात अलग है
लेकिन कोई ओर आपको कुछ बोले
तो उसकी फिर खैर नहीं
मां की मार पापा की डांट मे मरहम है बहन
आपकी बेस्ट फ्रेंड है बहन
हाँ कभी गालिया देकर बुलाती है
अपनी पाकेट मनी भी तो आपको दे जाती है
जब आने मे देर हो आपको
घर पे सौ बहाने आपके लिए बनाती है
जितनी भी रात को बोलो मैगी बना कर खिलाती है
राखी हो या जन्म दिन तोहफे की डिमांड लगाती है
छोड़ तू क्या ही देगा बोल
इज्जत भी उतार जाती है
पर जो भी हो घर मे रौनक बहने ही लाती है
छोड़ एक दिन अकेला जब वो ससुराल चली जाती है
सच बोल रहा हु बहन बहोत याद आती है
© Mysterious Writer
This poem has not been translated into any other language yet.
I would like to translate this poem