'कुछ पंक्तियाँ हृदय गुल्लक फोड़ के' Poem by Aakash ‘Vyom' Goel

'कुछ पंक्तियाँ हृदय गुल्लक फोड़ के'

क्या पता मिलें कब किस मोड़ पे
व्यस्त हों सभी जाने किस होड़ में
ले आया हूँ पंक्तियाँ तेरे लिये मैं
झुलाता हूँ तुझे मन ही के झोड़ पे

लिखे हुए में जने कितने ही खोड़ थे
कभी हाथ नहीं तो कभी नहीं गोड़ थे
(फिर भी) ले आया हूँ पंक्तियाँ तेरे लिये मैं
भागते मचलते शब्दों को मरोड़ के

कौन रस ऐसा हो जो कवि छोड़ दे
अचल सवार वो तो मन के घोड़ पे
(अतः) ले आया हूँ पंक्तियाँ तेरे लिये मैं
भाव विभाव अनुभाव भी हैं थोड़ से

तो एक एक मन के तार को जोड़ के
निज अंदर बसते अहम को तोड़ के
(प्रयत्न कर) ले आया हूँ पंक्तियाँ तेरे लिये मैं
इस हृदय की गुल्लक को फोड़ के

/ Aakash ‘Vyom'

POET'S NOTES ABOUT THE POEM
This is my heartfelt salutation to all of you here with a humble but ernest desire to share my Hindi poetry & shayari with all of you here on this great platform. No wonder then that this salutation & exhortation to bless me with your valuable time, feedback & comments, also comes in the form of a Hindi poem! Look forward to interacting with & learning from all of you accomplished poets! 🙏
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success