इक लम्बे सफर के बाद कभी, सूरज जैसे ढल जाता है
इस दिल में फिर यादों का, कोई दीप तेरा जल जाता है
छलती है यूँ दुनिया मुझको छलना इसका काम ही है पर
दिल रोता है, जब मुझको कोई ख्वाब तेरा छल जाता है
...
Read full text
आपकी कविताओं का ताजापन आकर्षित करता है. प्रेम की सुंदर अभिव्यक्ति.