दूर हैं गांव तेरा मेरा,
रे यार मेरे.
मनवा नाचे मोर,
दूरी सही ना जाए और,
चल चला चल लगा जोर.
बचपन का खेला; जवानी का झुला,
भुलाया ना भुला; वो यादो का मेला.
दुनिया का चक्कर हैं; दो दिन का रेला,
जहाँ से शुरु हो; वहीं खत्म झमेला.
मनवा नाचे मोर,
दूरी सही ना जाए और,
चल चला चल लगा जोर.
This poem has not been translated into any other language yet.
I would like to translate this poem