तु मेरी जिंदगी का; अजीब इत्तेफाक हैं,
तेरे बिना जिंदगी; यारा जैसे खाक हैं.
वक्त के किसी ताल पर; मैं नहीं ठहरा कभी,
तब भी मेरे गाल पर; अश्क तेरा पाक हैं.
जिस्म के जंजाल से; अच्छा हुआ मैं दूर हुँ,
जब कभी तन्हा हुआ; देखती तेरी आँख हैं.
प्यार में व्यापार में; मैं नहीं किसी काम का,
पर तेरे दरबार में; अब भी मेरी साख हैं.
दे दिया तेरा तुझे; दर्द भी चुकता किया,
फिर भी मेरे पास में; बची क्युं ये राख हैं.
This poem has not been translated into any other language yet.
I would like to translate this poem