पायल पहना दूँ क्या Poem by Raj Swami

पायल पहना दूँ क्या

Rating: 5.0

तेरे पैरों में पायल पहना दूँ क्या
हाथों में कंगना खनका दूँ क्या

सोलह बरस की हो चली अब
तेरी माँग में सिंदूर सजा दूँ क्या

दिल का मंदिर खाली-खाली है
उसमे तेरीमूरतलगादूँ क्या

तन्हा रहना अच्छा नहीं है और
मेरे घर पर बात पहुँचा दूँ क्या

माँ सपने देखती है परियों के
तू कहे तो तस्वीर दिखा दूँ क्या

सोचता है हर पल तुम्हें, राज,
ये छुपा राज सबको सुना दूँ क्या

राज स्वामी

पायल पहना दूँ क्या
Wednesday, May 2, 2018
Topic(s) of this poem: love and dreams,love and life,lovers
POET'S NOTES ABOUT THE POEM
राज स्वामी
COMMENTS OF THE POEM
Raj Swami

Raj Swami

Parlika
Close
Error Success