इज्ज्त को उछाला जा रहा है Poem by Raj Swami

इज्ज्त को उछाला जा रहा है

Rating: 5.0

इज्जत को उछाला जा रहा है
जिस्म पर कपड़ा डाला जा रहा है
हम ही है इज्जत तेरे घर की
और हम पर ही कीचड़ डाला जा रहा है

ना जीत होगी ना हार होगी तुम्हारी
बिन बात के घर में विघन डाला जा रहा है

गली में एक दिन हँस क्या दिये
कोहराम हो गया
आज मेरी हार बात पर पहरा डाला जा रहा है

किस्से हमने भी सुने है तेरी मोहब्बत के
बाजार में
इल्जाम हम पर है और घर किराये पर डाला जा रहा है

राज स्वमी परलीका

Friday, April 20, 2018
Topic(s) of this poem: love and friendship
COMMENTS OF THE POEM
Jean Larson 30 April 2018

Congratulations dear Raj

0 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Raj Swami

Raj Swami

Parlika
Close
Error Success