मेरा गांव बदल रहा है, सोया हुआ रक्त उबल रहा है।
पहले मिलजुल कर रहते थे, अब एक दूसरे को निगल रहा है ।।
सुना था मकान कच्चे है पर रिश्ते पक्के होते थे गांव में ।
बच्चे बूढे, हारे थके श्रमिक किसान सब खुश थे छाव में ।।
...
Read full text
काफी हद तक सही आकलन किया गया है स्थिति का. आज जब दुनिया भर की सोच में दुराव व बदलाव आया है, नगरों में भटकाव छाया है और आपसी रिश्तों में आत्मीयता के स्थान पर दिखावा अधिक नज़र आने लगा है तो ऐसे में हम यह कैसे मान लें कि हमारे गाँव इनके असर से बचे रहेंगे. इस विषय पर लिखना बहुत बड़ी बात है. धन्यवाद मित्र.
बहुत बहुत धन्यवाद आपके कहे शब्दो के लिए।