एक वो दिन था तुम हमें थे चाँद से रोशन मियां
एक ये दिन है हो हमारी जीस्त की उलझन मियां
गीत हमने भी कहे हैं प्यार के उम्मीद के
बस जरुरत ने बदल दी जिंदगी की धुन मियां
खुल के मिलने की कहानी बस कहानी रह गयी
हम तरसते रह गए तुम हो गए मौसम मियां
दो ही चीजें है हमारे पास जीने के लिए
एक हमारी फाकामस्ती एक तुम्हारा गम मियां
उसकी खुशियाँ हँसी मेरी, दर्द मेरा उसका ग़म
माँ से अच्छा इस जहाँ में कौन है हमदम मियां
This poem has not been translated into any other language yet.
I would like to translate this poem
A wonderful poetry..... Salute to all mummas..... (moms) ..10+++++++++++++++++++++++++ Thnx for sharing... You may like to read mine too... Naila