क्यों लड़ता झगड़ता है तू,
क्यों एक दूसरे से बैर रखता है तू! !
क्यों इंसान होकर इंसान से ही,
इतनी दुश्मनी पालता है! !
कभी लड़ाई, धर्म के नाम पर,
तो कभी ज़मीन के टुकड़े माँगता है! !
"सुखबीर" आगे तो सिफारिशें भी नहीं चलेगी
जो बोएगा सो पाएगा।
This poem has not been translated into any other language yet.
I would like to translate this poem