फिर एक दाग
आज फिर हिन्दुस्तान के माथे पर दाग लग गया
क्यूंकि एक और निर्भया का फिर से चीर हरण हो गया
...
Read full text
बहुत सही कहा आपने वैसे तो हम दावा करते हैं कि हम चांद पर पहुंच गए और कुछ ही समय में मंगलयान और मंगल पर भी फतेह पा लेंगे लेकिन अफसोस यह सब किस काम का जब हम अपनी मां और बहनों के सम्मान के लिए कुछ भी नहीं कर सकते यह बड़े दुख की बात है और हमें मिलकर सोचना चाहिए । 100***
Apne samaj ka kadwa saach ki aab asise bhi loog baag hain jo maryada jante he nahi. Very well reflected social evil eating our society. Thank-you.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा प्रशासन और सरकार द्वारा कितनी गंभीरता से अमल में लाया जा रहा है, किसी से छुपा नहीं है. न ही सोच बदलने की दिशा में कोई पहल या प्रगति दिखाई देती है. यही कारन है की सब कुछ पहले की भांति जारी है. आपने पूरे देश की ओर से व्यक्त किये गए उदगार के लिए आभारी हम सब आभारी है.
feel so sad at rape and brutal murder. no words to write... real 10 फांसी दो, फांसी दो गुरूवार, १ अक्टूबर २०२० जहां नारी असहाय है और जुल्म की बोलबाला है डॉ जाडीआ हसमुख