जीवन एक द्वंद युद्ध (महाभारत) हैं,
जिसमें हम ही सारथी(कृष्ण) , हम ही अर्जुन हैं,
कभी अटकते, कभी भटकते, फिर भी आगे बढ़ते ।।
...
Read full text
Churahe se mahabharat ka rasta aasan na tha par umda laye me pero gaye har abhinaya aur abhinetri ko aaj ke samay me chitrit kar ke. Ek bahut behatreen sheeksha. Aabhar.
कहते हैं कि जो जगत में है वह सब महाभारत में है और जो इसमें नहीं है, वह कहीं भी नहीं है. महाभारत के पात्रों को आज के माहौल में प्रक्षेपित कर बात को भली प्रकार समझाया गया है. धन्यवाद, शरद जी.
ये जीवन एक द्वन्द योध ही है जहाँ हर पल हम किसी न किसी सामस्य से लड़ रहे हैं, एक सटीक कविता जो आज के युग में भी उतनी ही सार्थक है जितनी महाभारत के दौर में थी। बेहद पसंद आयी, धन्यवाद, शरदजी.5 Stars