काँटों के सौदागर भी फूल बिछा सकते है,
आपके दुश्मन भी प्यार बरसा सकते है,
लड़ाई-झगड़ा हर समस्या का हल नहीं प्यारे,
छमा करने से सब तेरी मुरीद हो जा सकते है,
...
Read full text
अद्वितीय कविता जिसमे मानव मानव के बीच प्यार के महाव को रेखांकित किया गया है. आज समझ ले प्यारे अपने बोलो के तू मोल, नम्र बनो तुम / छमा करो तुम / बनो प्रेरणा सबकी तुम,
thanks to all for nice comments