जब  गिरे नहीं मोहब्बत में, 
तो तेरा प्यार कैसा है? 
जब कूच कर- आगे चल दिये
या साथ बीच में छोड़ दिये! 
तु मेरा यार कैसा है? 
मिलकर वादे  किये हमने, 
कि साथ-साथ चलेंगे हम! 
जब जियेंगे साथ में 
या साथ ही मरेंगे हम! 
इस धवल-धरा की बाहों में! 
जब आज गिरा हूँ राहों में! 
तेरा रफ्तार कैसा है? 
तेरा रफ्तार कैसा है?                
This poem has not been translated into any other language yet.
I would like to translate this poem
Good