Aakash ‘Vyom' Goel

Aakash ‘Vyom' Goel Poems

क्या पता मिलें कब किस मोड़ पे
व्यस्त हों सभी जाने किस होड़ में
ले आया हूँ पंक्तियाँ तेरे लिये मैं
झुलाता हूँ तुझे मन ही के झोड़ पे
...

कश दर कश आये तो झोंका है
हल्के हल्के बहे तो मंद समीर है

तेज बह चली तो कहें आँधी है
...

दो हाथ भर था मैं उनके दो हाथ में
सीने से लगाये रक्खा उन्होंने प्रातः में
मात पिता को जन्म दे थक गया था
सो पिता के सीने से चिपका ठाठ में
...

अर्ध रोटी सा उगा चंद्रमा
चाँदी सी दमकती महिमा
बादलों में से झांकता था
करता हठात् अठखेलियाँ
...

एक बार मेरे आईने ने मुझसे ही कहा था
ख़ुद से मिल अब तक तू अकेला रहा था

कहा तो पर ठौर उसका सीधा कहाँ था
...

मेरे जीवन की शाम यादगार मधुर हो
कहे देता हूँ हर एक से सुन रहा है जो
कोई ना रोना बिलखना संताप करना
बस चिता की राख पर एक पेड़ देना बो
...

Aakash ‘Vyom' Goel Biography

Warm Greetings! My name is Aakash ‘Vyom' Goel (Vyom is my pen-name) I write couplets (dohe / dopai) , verses, poetry, shayari, ghazals, and nazms in Hindi. I think, writing is the truest & most honest way to know oneself more deeply. And when a piece of beautiful poetic expression takes shape, I feel it deserves to be shared with others. I am grateful for these moments in your company—" for life is but a handful of passing instants, and beyond them, what truly endures? " In this journey together, I hope to write a little, read a little, learn a lot, perhaps discover something new, and evolve into a better human-being. I have shared ~1,000 creations on Instagram with 2,60,000+ followers, over the last ~5 years. Should you wish to join me there, I shall heartily welcome you! Instagram ID: @SpinningInTheUniverse)

The Best Poem Of Aakash ‘Vyom' Goel

'कुछ पंक्तियाँ हृदय गुल्लक फोड़ के'

क्या पता मिलें कब किस मोड़ पे
व्यस्त हों सभी जाने किस होड़ में
ले आया हूँ पंक्तियाँ तेरे लिये मैं
झुलाता हूँ तुझे मन ही के झोड़ पे

लिखे हुए में जने कितने ही खोड़ थे
कभी हाथ नहीं तो कभी नहीं गोड़ थे
(फिर भी) ले आया हूँ पंक्तियाँ तेरे लिये मैं
भागते मचलते शब्दों को मरोड़ के

कौन रस ऐसा हो जो कवि छोड़ दे
अचल सवार वो तो मन के घोड़ पे
(अतः) ले आया हूँ पंक्तियाँ तेरे लिये मैं
भाव विभाव अनुभाव भी हैं थोड़ से

तो एक एक मन के तार को जोड़ के
निज अंदर बसते अहम को तोड़ के
(प्रयत्न कर) ले आया हूँ पंक्तियाँ तेरे लिये मैं
इस हृदय की गुल्लक को फोड़ के

/ Aakash ‘Vyom'

Aakash ‘Vyom' Goel Comments

Close
Error Success