Aakash ‘Vyom' Goel Poems

Hit Title Date Added

क्या पता मिलें कब किस मोड़ पे
व्यस्त हों सभी जाने किस होड़ में
ले आया हूँ पंक्तियाँ तेरे लिये मैं
झुलाता हूँ तुझे मन ही के झोड़ पे
...

2.
'वायु स्वरूप'

कश दर कश आये तो झोंका है
हल्के हल्के बहे तो मंद समीर है

तेज बह चली तो कहें आँधी है
...

3.
‘पितृत्व - पापा की ममता'

दो हाथ भर था मैं उनके दो हाथ में
सीने से लगाये रक्खा उन्होंने प्रातः में
मात पिता को जन्म दे थक गया था
सो पिता के सीने से चिपका ठाठ में
...

4.
'चम चम चमकता चंदा चला'

अर्ध रोटी सा उगा चंद्रमा
चाँदी सी दमकती महिमा
बादलों में से झांकता था
करता हठात् अठखेलियाँ
...

5.
'आईने का अक्स'

एक बार मेरे आईने ने मुझसे ही कहा था
ख़ुद से मिल अब तक तू अकेला रहा था

कहा तो पर ठौर उसका सीधा कहाँ था
...

6.
'मेरा अंतिम संस्कार'

मेरे जीवन की शाम यादगार मधुर हो
कहे देता हूँ हर एक से सुन रहा है जो
कोई ना रोना बिलखना संताप करना
बस चिता की राख पर एक पेड़ देना बो
...

Close
Error Success